Friday, 16 May 2025

अधूरे ख़त

जब होती है तुझे क़रीब पाने की आरज़ू

उठाता हूँ काग़ज़ कि लिखूँ तुझे ख़त

इजाज़त नहीं देती कलम जान कर तमन्ना मेरी 

स्याही भी रंग अदा नहीं करती मेरी ख़्वाहिशों को

ये जानतीं है तुझे ख़त बेहद पसंद है लेकिन

शायद ये तेरी हदों को भी जानतीं हैं 

और रह जाती हैं मेरी ख्वाहिशें अधूरी 

जैसे ये अधूरे ख़त 

 

तिल

क्यों तेरे बदन के तिल तेरे पहरेदार बने हुए हैं 

मुसलसुल तेरे हुस्न की हिफ़ाज़त किए हुए है 

क्या तिल-ए-लब को थोड़ी रिश्वत अता करे

तेरे होठों के संग मनु कुछ पाल गुज़ार ले

पाज़ेब

तेरे पाँव हसीं हैं ये उनकी ख़ता है 

क़ैद-ए-पाज़ेब उनकी यही सज़ा है 

पहनाऊँ भी मैं मनु उतारूँ भी मैं 

यही मेरी रज़ा है यही मेरी जज़ा है